सब्जी किसानों को राहत: धमतरी में शिवराज सिंह चौहान ने मॉडल रेट नीति का किया ऐलान

रायपुर। धमतरी में बुधवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया गया। बड़े पैमाने पर जुटी जनसभा के बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों और कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए कई अहम घोषणाएँ कीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सब्जियों का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार जल्द ही सब्जियों का मॉडल रेट तय करेगी। इसके साथ ही फूलों, उद्यानिकी और वानिकी क्षेत्र को भी मजबूत करने के लिए नई नीतियों पर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने वाली नई सड़कों का निर्माण शामिल है। पीएम ग्रामीण सड़क योजना–4 के अंतर्गत 2242 करोड़ रुपये की लागत से 2442 किलोमीटर लंबी 774 सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।
इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 17,357 स्व-सहायता समूहों को 286 करोड़ रुपये की चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि और बैंक क्रेडिट लिंकेज निधि वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रोच्चार और संस्कृत श्लोकों के साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती अपनी सादगी, संस्कृति और “अतिथि देवो भवः” की परंपरा के लिए जानी जाती है, और किसान हितैषी नेता का स्वागत करना सम्मान की बात है।
धमतरी का यह विशाल आयोजन किसानों, ग्रामीण विकास और आजीविका सुधार के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत देता है।



