फिल्मी अंदाज में पुलिस की कार्रवाई: जंगल से 143 बोरी अवैध धान जब्त, बिचौलियों पर कसा शिकंजा

बलरामपुर : प्रशासनिक सख्ती के बीच बलरामपुर जिले में अवैध धान के कारोबार पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को रामचंद्रपुर तहसील क्षेत्र में संयुक्त टीम ने जंगल में छिपाकर रखे गए 143 बोरी अवैध धान के साथ एक पिकअप वाहन जब्त किया। जानकारी मिलते ही बिचौलिए मौके से फरार हो गए।


सूत्रों के अनुसार, यह धान उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से लाया जा रहा था, जिसे स्थानीय बिचौलियों ने जंगल में छिपा दिया था। टीम के पहुंचते ही वे वाहन छोड़कर भाग निकले। मौके पर मौजूद एसडीएम आनंद राम नेताम ने सिनेमा स्टाइल में कहा – “जानी, तुम झुकेगा नहीं तो हम रुकेगा नहीं।” यह डायलॉग प्रशासनिक मुहिम के दौरान चर्चाओं में आ गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस लगातार अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इस कार्रवाई से धान माफियाओं में हड़कंप मच गया है।



