छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में : अंतिम दिन 14 दावेदारों ने वापस लिया नाम, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी

रायपुर. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन 14 लोगों ने अपना नामांकन वापस लिया. इसके बाद कांग्रेस की सावित्री मंडावी और भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम सहित कुल सात उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के सभी सात उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है. इस उपचुनाव के लिए पांच दिसम्बर को मतदान होना है और आठ दिसम्बर को मतगणना होगी.

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 95 हजार 678 मतदाता पंजीकृत हैं. उनमें से एक लाख एक हजार 491 महिलाएं और 95 हजार 186 पुरुष हैं. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के लिए कुल 39 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद 18 लोगों का नामांकन रद्द हुआ. 18 नवम्बर को 21 नामांकन को वैध घोषित करते हुए सूची जारी हुई थी.

सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. अंतिम दिन 14 निर्दलीय दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इनमें अर्जुन सिंह, अयुनाराम ध्रुव, गौतम कुंजम, जीवन राम ठाकुर, दुर्योधन दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, नागेश कुमार महला, प्रमेश कुमार टेकाम, बलराम तेता, महात्मा कुमार दुग्गा, रेवतीरमन गोटा, रोहित कुमार नेताम, लक्ष्मीकांत गावड़े और सेवालाल चिराम का नाम शामिल है.

अब चुनाव मैदान में सात उम्मीदवार बच गये हैं. उनमें कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी, भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के घनश्याम जुर्री, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुडो, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, निर्दलीय अकबर कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो शामिल हैं.

आरी-आलमारी और कोट मिला है चुनाव चिन्ह

निर्वाचन आयोग ने चुनाव के सभी सात उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है. भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम को कमल और कांग्रेस की सावित्री मण्डावी को हाथ का पंजा मिला है. यह दोनों राष्ट्रीय दलों का स्थायी चुनाव चिन्ह है. उनके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री को आरी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम को नारियल फार्म, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो को कोट, निर्दलीय अकबर राम कोर्राम को एयरकंडीशनर और दिनेश कुमार कल्लो को अलमारी चुनाव चिन्ह मिला है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button