Share this
रायपुर। कार्तिक पुन्नी मेला का आज से शुभारंभ हो गया है। जिले और जिले के बाहर के श्रद्धालु सुबह से ही खारुन नदी में शाही स्नान कर दीपदान करते नज़र आये। खारुन नदी के तट महादेवघाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता है। इस नदी के तट पर प्राचीन हटकेश्वरनाथ शिवमंदिर है। जहां के शिवलिंग स्वयंभू माने जाते हैं।हर साल महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा और सावन के महीने में इस जगह पर मेला लगता है। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नदी में स्नान करते हैं। पुन्नी स्नान करने वालों के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गई है। आज सोमवार 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु खारुन नदी में स्नान करने के साथ ही हटकेश्वरनाथ का दर्शन करेंगे।इस दौरान श्रद्धालु यहां लगने वाले पारंपरिक मेले का आनंद भी लेंगे। ये मेला 27 नवंबर से 29 नवंबर तक 3 दिनों तक चलेगा। आपको बता दें कि कलचुरी शासनकाल में राजा ब्रह्मदेव ने पुत्र रत्न की प्राप्ति के बाद सन 1928 में इस मंदिर का निर्माण कराया था। तब से मेला का आयोजन लगातार किया जा रहा है।