बलौदा बाजार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 180 लीटर अवैध महुआ शराब व 2600 किलो महुआ लहान जब्त – तीन गिरफ्तार

बलौदा बाजार। आबकारी विभाग की टीम ने जिले में अवैध शराब निर्माण और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने थाना राजादेवरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चादन में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और लहान जब्त किया है।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने कुल 180 बल्क लीटर हाथ कच्ची महुआ शराब, 2600 किलोग्राम महुआ लहान, दो गैस सिलेंडर, शराब बनाने के बर्तन और एक सफेद रंग की स्कूटी जब्त की है।

आबकारी विभाग ने चिंता राम पटेल, निर्मला साहू और नरेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
यह पूरी कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश साहू और पी. माधवराव की टीम ने की।

मुकेश अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी, बलौदा बाजार
“जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”



