छत्तीसगढ़
आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

गड़चिरौली। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में देर रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अरमोरी शाखा में पदस्थ आरक्षक की पत्नी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात महिला ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया।
कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।