Share this
महासमुंद 11 नवम्बर 2022: सिंघोड़ा पुलिस ने चांदी की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी लग्जरी कार में चेम्बर बनाकर चांदी की सिल्ली को ओड़िशा से आगरा उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने एन एच 53 पर रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग के दौरान 62 किलो 280 ग्राम चांदी और 70 हजार रुपये नगद जब्त किया है।
बता दें कि, पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 62 किलो 280 ग्राम चांदी और 70 हजार रुपये नगद जब्त किया है। तीनों आरोपी कार में चेंबर बनाकर पुलिस के आखों में धूल झोकने की कोशिश में थे। लेकिन शातिरों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पकड़े गए तीन में से एक आरोपी ओड़िशा का और दो यूपी के रहने वाले हैं। जब्त चांदी की कीमत 3114000 रुपये आंकी जा रही है।