परदेशी राम को उद्यान विभाग की मल्चिंग एवं ड्रिप योजना का मिला लाभ

Share this

योजना का लाभ लेकर टमाटर की अच्छी पैदावार कर रहें हैं  
टमाटर विक्रय से उन्हें 1 लाख 60 हजार का लाभ हो चुका है

जशपुरनगर 07 नवम्बर 2022: उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित मल्चिंग एवं ड्रिप योजना के तहत् जिले के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा हैै।
योजना का लाभ लेने वाले लाभान्वित किसान पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम सुसडेगा निवासी श्री परदेशीराम पिता श्री टेंगना राम ने बताया कि विगत वर्षों से उद्यान विभाग के मल्चिंग एवं ड्रिप योजना (टमाटर क्षेत्र विस्तार) का अनुदान के रूप में लाभ मिला। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2022 में अपने खेत में तरबूज की फसल लगाए थे तथा वर्तमान में 0.250 हे. में टमाटर की फसल लगाए हैं। उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में उत्पादन बढ़ा है और परिवार के आय में दोगुनी वृद्धि हुई है। किसान ने बताया कि वे 800 से 1000 रूपए भार टमाटर बेच रहे हैं और उनको 50 हजार लागत लगाकर 1 लाख 60 हजार का आय प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं उद्यान विभाग से हमेशा संपर्क में रहकर योजनाओं का लाभ लेता रहता हूं। जिससे मुझे नये-नये योजनाओं की जानकारी मिलते रहती है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।