छत्तीसगढ़ में राहत की बारिश: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से रविवार देर रात लोगों को बड़ी राहत मिली। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा जिलों के लिए अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
देर रात बदला मौसम का मिजाज
27 अप्रैल, रविवार रात प्रदेशभर में अचानक मौसम ने करवट ली। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस बारिश ने तपती गर्म हवाओं से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। राजधानी रायपुर समेत आसपास के जिलों में सोमवार सुबह का मौसम बेहद सुहावना रहा। तापमान में गिरावट के साथ वातावरण में ठंडक का अहसास देखा गया।
येलो अलर्ट और संभावित ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी कुछ घंटों में रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। लोगों से सावधानी बरतने और मौसम के ताजा अपडेट पर ध्यान देने की अपील की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ बना बदलाव का कारण
विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो उत्तर भारत से होते हुए छत्तीसगढ़ तक सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से हवाओं के रुख में बदलाव आया है और वातावरण में नमी बढ़ी है, जिससे बारिश और ओलावृष्टि की स्थितियाँ उत्पन्न हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला रह सकता है।