Share this
रायपुर 10 नवम्बर 2022: माना थाना अंतर्गत डूमरतराई थोक बाजार में लिफ्ट में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। स्टील एम्पोरियम दुकान नम्बर 52 में भनपुरी निवासी 35 वर्षीय प्रकाश यादव काम करता था, जिसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे वह लिफ्ट से समान ऊपर लेकर गया था, नीचे वापस आते समय लिफ्ट में पैर फंस गया। जिसमें गम्भीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।