
पटियाला. जिले की पुलिस ने मोबाइल टावरों से लोगों के मोबाइल तक नेटवर्क पहुंचाने वाले सेंसेटिव टैक्नीकल उपकरण आरआरयू/बीटीएस (इलैक्ट्रानिक्स डिवाइस) चोरी करके अन्य राज्यों सहित विदेशों में बेचने वाले 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पटियाला. जिले की पुलिस ने मोबाइल टावरों से लोगों के मोबाइल तक नेटवर्क पहुंचाने वाले सेंसेटिव टैक्नीकल उपकरण आरआरयू/बीटीएस (इलैक्ट्रानिक्स डिवाइस) चोरी करके अन्य राज्यों सहित विदेशों में बेचने वाले 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उक्त सदस्यों को गिरफ्तार करके जहां उनके पास से 1.50 करोड़ के मोबाइल उपकरण बरामद किए हैं वहीं 60 से अधिक चोरी की वारदातें ट्रेस करने में सफलता हासिल की है. इन घटनाओं के अंजाम देने के लिए गिरफ्तार 8 सदस्यों में शामिल सुभाष कुमार निवासी ननफर तहसील और जिला सारन (बिहार) हाल आबाद श्याम नगर, राजपुरा जिला पटियाला मास्टर माइंड है.