बड़ी खबरछत्तीसगढ़

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने ओड़िशा रवाना हुए CM साय

रायपुर। शपथ ग्रहण समारोह Oath taking ceremony में शामिल होने CM विष्णुदेव साय CM Vishnudev Sai ओड़िशा रवाना हुए. साथ ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी इस दौरान CM साय के साथ ओडिशा जा रहे है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समारोह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान में आज होगी। बता दें कि मोहन चरण माझी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे। हाल ही में अभी ओडिशा में हुई चुनाव में BJP की जीत हुई हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया हैं.

जिसमें उन्होंने कहा कि पहली बार ओडिशा में BJP की सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने वहां काफी परिश्रम किया है .इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की योजनाओं का लाभ वहां BJP को मिला हैं. मोदी की गारंटी को छग में हमने चार माह में ही पूरा किया हैं. इससे ओडिशा में विश्वास पैदा हुआ और BJP की जीत हुई हैं.

भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button