छत्तीसगढ़
झारखंड स्कूल बस हादसे में 10 मृतकों के शव पिपरसोत पहुंचे, गांव में मातम

बलरामपुर : झारखंड में 18 जनवरी को हुए स्कूल बस हादसे के 10 मृतकों के शव आज उनके गृहग्राम पिपरसोत पहुंचे। गांव में शव आते ही मातम का माहौल छा गया और परिजन आंसू रोक नहीं पाए।
जानकारी के अनुसार, सभी मृतक पिपरसोत गांव से झारखंड के लोध जा रहे थे, ताकि वहां आयोजित लोटा पानी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से कुछ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
गांव में आज सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे ने पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। साथ ही घायलों का इलाज झारखंड के स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है।




