Share this
राजपुर। पुलिस ने ठगी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रामजीवन बखला निवासी पेण्डारी ने थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में विजय कुजुर निवासी दामोदरपुर थाना शंकरगढ़ इसके पास आया और बोला कि मेरे लडक़ी की तबीयत खराब है, देखने जाना है, बोलकर इसका मोटर सायकल को छलपूर्वक मांग कर ले गया तथा किसी अज्ञात व्यक्ति के पास ब्रिकी कर दिया। इसी प्रकार मनिला लकड़ा से भी 64010 रुपये का ठगी किया था, तथा एक अन्य व्यक्ति मो. शमीम निवासी भदार थाना राजपुर से 2020 में स्कार्पियो वाहन को खरीदने हेतु सौदा तय कर गाड़ी का डेंटिंग पेंटिंग करवाने के नाम पर ले जाकर अंबिकापुर के जावेद अंसारी के साथ मिलकर कबाड़ में बेच दिया। उक्त दोनों मामले में पुलिस द्वारा आरोपी में खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विजय कुजूर का पतासाजी किया तो आरोपी फरार रहता था। आरोपी को मुखबिर सूचना पर शंकरगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस पर उसके द्वारा उक्त मामले के अलावा भी कर्रा के कृष्णा सिंह का ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरवी रख पैसा का गबन करने, कुसमी से एक व्यक्ति का बोलेरो लेकर एक्सीडेंट करने एवं शंकरगढ़ क्षेत्र से विभिन्न महिला स्व सहायत समूहों के महिलाओं से पैसा लेकर गबन करने की बात सामने आई। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। मामले में आरोपी विजय कुजूर (26 वर्ष) दामोदरपुर अखरापारा थाना शंकरगढ़ एवं जावेद अंसारी (40 वर्ष) वार्ड क्रमांक 23 महामाया पारा अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।