
ओडिशा के जाजपुर जिले में आज सुबह बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए है जिनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची बड़ाचना पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को भार निकालकर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजवाया.
पुलिस के मुताबिक घायलों को बड़ाचना ग्रुप हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. बड़ाचना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और घटना की आगे की जांच में जुट गई है.