भाटापारा:- भाटाापारा के ग्राम दतरेगीं में घर के अन्दर संद्विग्ध सडी गली अवस्था में मिली महिला की शव हत्या की लगाई जा रही आसंका भाटाापारा ग्रामीण थाना पुलिस जुटी जाच में

Share this

भाटाापारा के ग्राम दतरेगीं में मालती वर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष वर्मा पारा दतरेगीं में अपने घर में अकेले रहती थी, पुलिस ने बताया की मालती वर्मा के पति उसे छोड दिया था व उसके दो पुत्र अपने दादा-दादी के साथ रहते थे, मालती वर्मा कुछ दिनो से गाॅव मंे नजर नही आ रही थी और उसके घर का दरवाजा बाहार से बंद था, कुछ दिनो से घर के पास से दुरर्गधं आने लगी थी, जब आस पास में दुरर्गधं ज्यादा होने लगी तो गाॅव वालो ने इसकी सुचना भाटाापारा ग्रामीण थाना पुलिस को दी, पुलिस घटना स्थल पहुच कर घर का दरवाजा खोली तो मालती वर्मा का शव संद्विग्ध सडी गली अवस्था पडी हुई थी, जिसे पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया,रिर्पोट आने पर मौत के कारणो का खुलासा हो पाएगा