छत्तीसगढ़भाटापारा

जिलापंचायत सभापति कविता कुमलेश देवांगन ने बलौदाबाजार जिला के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एम पी महेश्वर के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

बलौदाबाजार– बलौदाबाजार जिलापंचायत सभापति जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एमपी महेश्वर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिले में जितने भी अवैध रूप से हॉस्पिटल क्लीनिक लैब दवाई दुकान संचालित हो रहे हैं इन सभी में इनका संरक्षण है क्योंकि जिले के स्थाई समिति द्वारा बैठक में 18 मार्च 2022 को जिले में अवैध रूप से संचालित/ अपंजीकृत हॉस्पिटल क्लीनिक लैब दवाई दुकान संचालित है। उनको तत्काल कार्रवाई कर बंद करने एवं नर्सिंग होम एक्ट के तहत अपात्र संस्था की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही हेतु नोटिस प्रेषित करने को कहा गया था लेकिन जिला पंचायत के स्थाई समिति को गंभीरता से ना लेते हुए सीएमएचओ एमपी महेश्वर द्वारा मनमानी की जा रही है। स्थाई समिति की बैठक की करवाई ना होने पर समिति के सभापति द्वारा शिकायत जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को किया गया था उनके द्वारा भी बैठक में पारित किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए उनका पालन करने हेतु सीएमएचओ को पत्र के द्वारा कहा गया लेकिन आज तक सी एम एच ओ के द्वारा कोई कार्यवाही ना ही कोई नोटिस किसी को दिया गया है जिसका परिणाम है ।कि कुछ दिन पहले सिमगा में करोड़ों के नकली दवाई बनने एवं पुराने दवाई की स्टॉक की बात सामने आई थी और हाल ही में बलौदा बाजार में एक बच्ची के हाथ का नस झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के द्वारा काट दिया गया जिसके कारण संक्रमण होने के कारण ऐपेटाइजर्स जैसे गंभीर बीमारी बच्ची को हो गया है दुर्घटना होने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बयान दिया जा रहा है कि क्लीनिक अवैध रूप से चलाया जा रहा है वहां दवाई दुकान भी संचालित है और इनके द्वारा किसी प्रकार से कोई परमिशन का दस्तावेज नहीं है इन सब बातों को लेकर सभापति ने विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर दुर्घटना होने से पहले ही विभाग के द्वारा जिले का निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल क्लीनिक दुकान पर प्रतिबंध लगाते तो जिले में इस प्रकार की घटना नहीं होती , ऐसे कई अवैध संस्था संचालित है जिले में जिनकी जानकारी अधिकारी को है यह सब अपनी खानापूर्ति में लगे हुए हैं किसी पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते, मनमानी ढंग से जिले के स्वास्थ्य विभाग को चला रहे हैं आज सरकारी हॉस्पिटल से लोगों का विश्वास उठ चुका है लोग भगवान भरोसे अपना इलाज कराते हैं इस प्रकार की मनमानी और जिले में जो भी लापरवाही पूर्वक घटना होती है इन सब का जिम्मेदार जिला के अधिकारी है क्योंकि इनकी संरक्षण में अवैध कार्य करने वाले जिले में फल फूल रहे हैं और लोग गलत इलाज का शिकार हो रहे हैं।सभापति ने स्वयं अपने समिति के सदस्यों के साथ जिले के सभी शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल क्लीनिक लैब दवाई दुकान का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button