महिला विश्व कप 2025: एलिसा हीली की तूफानी पारी ने भारत की राह मुश्किल कर दी, ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य किया हासिल

स्पोर्ट्स डेस्क। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी राह आसान कर दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि अनाबेल सदरलैंड ने पांच विकेट लेकर भारत की पारी को तेजी से समेटा।
भारत ने स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) की शानदार साझेदारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए। यह भारत का इस विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर रहा। हालांकि, भारत के निचले क्रम ने अपेक्षित समर्थन नहीं दिया और अंतिम छह विकेट सिर्फ 36 रन के भीतर गिर गए।
ऑस्ट्रेलिया ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 331 रन पूरे किए। हीली ने 107 गेंद में 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 142 रन बनाए। टीम के फिनिशर एलिसे पैरी ने चोट के बाद मैदान पर वापसी कर स्नेह राणा को छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित की।
स्मृति मंधाना ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए और एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या अधिक रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी। उनकी पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। प्रतिका रावल ने भी टीम को शुरुआती ज़रूरी गति दी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड भी बनाया। यह पहली बार है जब उन्होंने वनडे में तीन सौ से अधिक के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की। सदरलैंड के अलावा सोफी मोलिनू ने भी भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया, उन्होंने तीन विकेट चटकाए।
भारत की ओर से चरणी ने 10 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में 25वें ओवर में गिरा। इसके बाद हरलीन देयोल (38), जेमिमा रोड्रिग्स (33) और ऋचा घोष (32) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन टीम की पारी 48.5 ओवर में समाप्त हो गई।
इस मुकाबले के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच जीतने होंगे और अन्य मैचों के परिणामों का भी इंतजार करना होगा।
प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पैरी, बेथ मूनी, अनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनू, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, चरणी
एलिसा हीली और अनाबेल सदरलैंड की जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर जीत दिलाई, जबकि भारत की निचली क्रम की कमजोरी और अंतिम विकेटों का जल्दी गिरना टीम के लिए भारी साबित हुआ।



