Share this
बलौदा बाजार प्रदर्शन के मंच पर बैठे गुरु रुद्र का क्या है दावा
बीजेपी मंत्रियों को माफ़ी माँगने क्यों कह रहे हैं गुरु रुद्र कुमार
रायपुर पूर्व मंत्री रूद्र गुरु ने कहा कि गिरोधपुरी हमारा समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल है…
इस शासन काल में गिरौदपुर में सबसे बड़ा हादसा हुआ….
हमने उन अपराधों के लाभ जांच की मांग की गिरफ्तारी की मांग की….
समाज के द्वारा सीबीआई से जांच के मांग की गई थी…
कार्यवाही जो की गई थी उसे हम सेटिस्फाई नहीं थे…
जिसको लेकर के सभा और रैली का आयोजन किया गया था….
सतनामी समाज द्वारा स्त्री की घटना नहीं की जा सकती…
क्या यह बीजेपी द्वारा सतनामी समाज को बदनाम करने की कोशिश थी…
क्या समाज को तोड़ने की कोशिश थी क्या यह सामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया…
बीजेपी की तीनों मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर रायपुर में मेरे पर आरोप लगाए हैं…
कि समाज के गुरु ने दंगा भड़काने का काम किया है…
जिससे मैं और मेरा समाज आहत है… हम मांग करते हैं कि तीनों मंत्री मुझसे और मेरे समाज से माफी मांगे..