छत्तीसगढ़ में बदला मौसम मिजाज, ठंड घटेगी और बढ़ेगा तापमान

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है। जनवरी के अंतिम दिनों में ठंड का असर कम होने लगा है और प्रदेशभर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अधिकांश जिलों में दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की जा रही है, जबकि सुबह और देर रात हल्की ठंड अभी बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। फिलहाल पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और अगले कुछ दिनों तक बारिश के कोई संकेत नहीं हैं।
बीते 24 घंटों के तापमान पर नजर डालें तो दुर्ग प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, अंबिकापुर में रात का तापमान सबसे कम रहा, जहां ठंड का असर अब भी महसूस किया जा रहा है। अन्य जिलों जैसे बिलासपुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर और राजनांदगांव में आसमान साफ रहा और मौसम शुष्क बना रहा।
राजधानी रायपुर में भी ठंड का असर कमजोर पड़ता दिख रहा है। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया, जबकि दिन में धूप तेज होने के कारण हल्की गर्मी महसूस की गई। हालांकि, सुबह और रात के समय ठंडक अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड धीरे-धीरे विदा ले सकती है और फरवरी की शुरुआत के साथ तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है।



