भाटापारा
झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर जलभराव

भाटापारा :- शहर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार बरसात से लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुसने की स्थिति बन रही है। नगर के निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है।
वहीं, बारिश के कारण बाजारों में भी रौनक फीकी पड़ गई है। लगातार जारी बारिश से किसानों के चेहरे जरूर खिल उठे हैं, लेकिन शहरी इलाकों में स्थिति बिगड़ती जा रही है।