विराट कोहली की शानदार वापसी, ICC ODI रैंकिंग में फिर बने टॉप बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हमवतन रोहित शर्मा को पछाड़कर पुरुषों की वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। 37 वर्षीय कोहली यह उपलब्धि जुलाई 2021 के बाद पहली बार हासिल कर रहे हैं।
वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन की शानदार पारी खेलने के बाद कोहली ने टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई और उसी के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वापसी की। अब रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
कोहली इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे स्थान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से फॉर्म में लौटे कोहली ने अपने पिछले पांच वनडे मैचों में 74*, 135, 102, 65* और 93 रन बनाए हैं। उन्होंने पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया था।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने भी पहले वनडे में 71 गेंदों पर 84 रन बनाकर रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरा स्थान हासिल किया। मिशेल ने अपने पिछले पांच वनडे में तीन अर्धशतक और एक शतक बनाया है। उनके साथी डेवोन कॉनवे भी तीन स्थान ऊपर चढ़कर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच पायदान की उन्नति करते हुए 15वें स्थान पर कब्जा किया। न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने भी शानदार प्रदर्शन के दम पर 27 स्थान ऊपर चढ़कर 69वें स्थान पर पहुँचकर भारत के अर्शदीप सिंह के साथ साझा किया।
टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में एशेज सीरीज के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी पोजीशन में सुधार किया। ट्रैविस हेड सात पायदान ऊपर होकर तीसरे स्थान पर पहुँच गए। जैकब बेथेल ने एशेज टेस्ट में पहले टेस्ट शतक के दम पर 25 स्थान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर टॉम ब्लंडेल के साथ साझेदारी की।
टी20 क्रिकेट में श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में तीन स्थान की उन्नति की और दूसरे स्थान पर पहुंचे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा 16 स्थान ऊपर होकर 19वें स्थान पर पहुंचे, जबकि सलमान आगा 13 स्थान ऊपर चढ़कर 41वें स्थान पर पहुंच गए।
इस शानदार प्रदर्शन और रैंकिंग में उछाल के साथ, विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट के किंग के रूप में चमकते हुए नजर आए।



