राज्य
रायगढ़ जिले में स्थित शासकीय हाई स्कूल मैदान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हेलीपैड पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया उनका स्वागत

BBN24/14 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के रायगढ़ जिले के ग्राम लिप्ति स्थित शासकीय हाई स्कूल मैदान हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका अभिनंदन किया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा।
मुख्यमंत्री श्री साय किलकिलेश्वर धाम, पत्थलगांव में आयोजित स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की पावन पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इस विशेष आयोजन में मुख्यमंत्री स्वर्गीय जूदेव के आदर्शों और उनके द्वारा समाज को दिए गए योगदान को स्मरण करेंगे। साथ ही, आदिवासी समाज के विकास और सनातन संस्कारों के संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराएंगे।
इस महासम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलते हुए आदिवासी समुदाय के कल्याण और सुशासन को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की संकल्पना को मजबूत किया।