RO.NO. 01
देश

स्लीपर वर्जन में वंदे भारत का कमाल: 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर सफल ट्रायल, रेलवे को मिली बड़ी उपलब्धि

Ro no 03

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने स्वदेशी तकनीक से तैयार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ एक और अहम पड़ाव पार कर लिया है। बुधवार को इस ट्रेन का अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसे देश में लंबी दूरी की हाई-स्पीड रेल सेवाओं के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त की देखरेख में कोटा–नागदा रेल खंड पर हुए इस परीक्षण के दौरान ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। ट्रायल के दौरान ट्रेन की सुरक्षा, संतुलन और तकनीकी क्षमताओं को परखा गया, जिसमें यह सभी निर्धारित मानकों पर खरी उतरी।

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि तेज गति के समय ट्रेन की ब्रेकिंग क्षमता, आपातकालीन सिस्टम, कंपन नियंत्रण और ट्रैक पर स्थिरता का बारीकी से परीक्षण किया गया। जांच में यह सामने आया कि उच्च गति पर भी ट्रेन पूरी तरह नियंत्रित और सुरक्षित बनी रही।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस उपलब्धि को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर परीक्षण से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पूरी रफ्तार में दौड़ते हुए दिखाया गया है। एक खास दृश्य में पानी से भरा गिलास ट्रेन के भीतर रखा गया, जो तेज स्पीड के बावजूद बिना छलके स्थिर रहा—यह ट्रेन के उन्नत सस्पेंशन और स्मूद राइड का प्रतीक माना जा रहा है।

16 कोच वाली यह स्लीपर ट्रेन खास तौर पर रात की और लंबी दूरी की यात्राओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसमें आरामदायक स्लीपर बर्थ के साथ आधुनिक शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, स्वचालित दरवाजे और ऊर्जा दक्ष तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेन में कवच स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, क्रैश-सेफ कपलर, एंटी-क्लाइंबर और अग्निरोधी दरवाजे लगाए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी निगरानी, फायर डिटेक्शन सिस्टम और इमरजेंसी कम्युनिकेशन जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में दिव्यांग अनुकूल व्यवस्थाएं, चौड़े सीलबंद गलियारे, बेहतर वेंटिलेशन और स्वच्छ हवा के लिए उन्नत एयर-फिल्ट्रेशन सिस्टम भी शामिल किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में यात्री सीधे ट्रेन मैनेजर या लोको पायलट से संपर्क कर सकेंगे।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का यह सफल ट्रायल भारतीय रेलवे को तेज, सुरक्षित और विश्वस्तरीय रेल सेवाओं की ओर एक कदम और आगे ले जाता है, जिससे भविष्य में देश की लंबी दूरी की रेल यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button