छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता जी पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग लोकतंत्र के खिलाफ – साव

रायपुर। दरभंगा (बिहार) में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अरुण साव ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की अभद्र और अपमानजनक भाषा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने इस घटना को न केवल घोर निंदनीय, बल्कि अक्षम्य कृत्य बताया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री मोदी के प्रति इस तरह के व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस-राजद को इसके परिणाम का सामना करना ही पड़ेगा।