Share this
बलौदाबाजार,18 नवम्बर 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर विभिन्न विभागों के जिला स्तर अधिकारी गण गौठानो में पहुँचकर पैरादान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों एवं किसानों को जागरूक कर रहें है। इस सिलसिले में आज जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने भी सिमगा विकासखंड के ग्राम बुड़गहन में गौठान का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने गोबर क्रय,वर्मी टाँका ,कॉम्पोस्ट उत्पादन इत्यादि का निरीक्षण किया गया। साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात कर पैरादान के लिए प्रोत्साहित करतें हुए पैरादान के महत्व एवं उपयोगिता को साझा किया। उनके प्रोत्साहित करनें से गांव के किसान सतीश कुमार बंजारे ने मौक़े पर एक ट्राली पैरा का दान गौठान किया। साथ ही उन्होंने सभी किसान भाईयों से पैरादान करने की अपील की है। उक्त निरीक्षण के दौरान ग्राम सरपंच मानेश्वरी साहू, रोज़गार सहायक जहचंद लहरे,ग्राम कोतवार शगुनदास मनिकपुरी,पंच रामप्रसाद बंजारे,रुक्मणी साहू, खेमेश्वरी वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।