Share this
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में भव्य आमसभा एवं विशाल रैली का आयोजन 27 अगस्त को किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। शहर में पोस्टर बैनर लगने शुरू हो गए हैं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम का सघन प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या शुक्ला सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी की उपस्थिति भी रहेगी साथ ही साथ जिले भर के पार्टी के सदस्यों के साथ पूरे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से भी लोगों की उपस्थिति रहेगी।विदित हो कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने जिले की तीनो विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बलौदाबाजार से दशरथ जायसवाल, कसडोल से छविलाल पैकरा एवं भाटापारा से दयाशंकर निषाद को पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है। इन तीनों प्रत्याशियों के द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा हैउसी के तहत जिले की तीनों विधानसभा सीटों के मद्देनजर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एक बड़ी विशाल रैली एवं आम सभा आयोजित करने जा रही है। जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को सुबह 11 बजे शहर में विशाल रैली निकाली जाएगी जिसमें लगभग पांच हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रहेगी। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होकर वापस दशहरा मैदानआएगी उसके बाद 1 बजे विशाल आम सभा का आयोजन होगा इस आयोजन में शामिल होने के लिए जिले के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी वही आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी अपनी चुनावी शंखनाद करेगी।