चाचा की हत्या कर शव नदी किनारे रेत में दबाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार भाटापारा,कसडोल :- थाना कसडोल पुलिस ने अंधेकत्ल के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने ही चाचा की धारदार हथियार से हत्या कर शव को जोंक नदी किनारे रेत में दफना दिया था। नदी में पानी बढ़ने से शव बाहर आ गया, जिसके बाद मामला सामने आया।
दिनांक 04 सितंबर को ग्राम मोतीपुर गौठान के पास जोंक नदी किनारे 30-35 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। शव के दोनों हाथ बंधे हुए थे तथा गर्दन और पीठ पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान पाए गए। एफएसएल टीम की जांच और पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या की गई थी। इस पर थाना कसडोल में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस व साइबर सेल की टीम ने मामले की गहन जांच की। अज्ञात शव की पहचान ग्राम पिसीद निवासी शिवप्रसाद साहू (36 वर्ष) के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मृतक का अपने परिवार से आए दिन विवाद होता था और उसके गुस्सैल स्वभाव से घरवाले परेशान रहते थे। इसी कारण उसका भतीजा डिगेश साहू (19 वर्ष) आक्रोश में था और उसने अपने मित्र आकाश निर्मलकर (20 वर्ष) के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
1 सितंबर को दोनों आरोपियों ने शराब खरीदकर चाचा शिवप्रसाद को जोंक नदी किनारे ले जाकर शराब पिलाई। नशे की हालत में धारदार चाकू और टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी किनारे रेत में दफना दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. डिगेश साहू (19 वर्ष) निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल
2. आकाश निर्मलकर (20 वर्ष) निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल