छत्तीसगढ़
लिफ्ट में फंसने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, माल ढुलाई के दौरान हुआ हादसा

रायपुर 10 नवम्बर 2022: माना थाना अंतर्गत डूमरतराई थोक बाजार में लिफ्ट में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। स्टील एम्पोरियम दुकान नम्बर 52 में भनपुरी निवासी 35 वर्षीय प्रकाश यादव काम करता था, जिसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे वह लिफ्ट से समान ऊपर लेकर गया था, नीचे वापस आते समय लिफ्ट में पैर फंस गया। जिसमें गम्भीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।