RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

रायपुर में शुरू हुआ तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया शुभारंभ

Ro no 03

रायपुर। युवा पीढ़ी को नई दिशा और ऊंची उड़ान देने के उद्देश्य से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में आज से अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन (29 से 31 अक्टूबर) का शुभारंभ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने किया।

उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अरुण साव ने कहा —

“युवा अपने सपनों को सीमाओं में न बांधें, पूरे आकाश को अपनी उड़ान बनाएं। जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं, वही सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं।”

उन्होंने कहा कि आज भारत की प्रगति की असली ताकत उसके युवा हैं और पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन और करियर में सर्वोच्च स्थान हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि प्रतियोगिता में जीत या हार से ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदारी है, क्योंकि हर अनुभव उन्हें और अधिक सक्षम बनाता है।

शिक्षा और नवाचार के केंद्र के रूप में उभरता विश्वविद्यालय

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय लंबे समय से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय को NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो राज्य के लिए गर्व की उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले ढाई वर्षों में 16 नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं और इनोवेशन एंड इन्क्युबेशन सेंटर की स्थापना कर विद्यार्थियों को शोध एवं स्टार्टअप से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत अब सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप अनिवार्य की गई है।

प्रो. शुक्ला ने यह भी जानकारी दी कि इस युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी आगे चलकर एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

कला, संस्कृति और सृजनात्मकता का संगम

इस तीन दिवसीय उत्सव में 953 विद्यार्थी विभिन्न महाविद्यालयों से भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, नाटक, साहित्य और ललित कला जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है।

  • गीत-संगीत प्रतियोगिताओं में 177 प्रतिभागी
  • नृत्य प्रतियोगिताओं में 373 प्रतिभागी
  • साहित्यिक आयोजनों में 82 प्रतिभागी
  • फाइन आर्ट्स में 107 प्रतिभागी

थिएटर प्रस्तुतियों में 204 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

उत्सव में उमड़ी युवा ऊर्जा

कार्यक्रम में प्रो. राजीव चौधरी (छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं आयोजन समन्वयक), प्रो. अम्बर व्यास (कुल सचिव), प्रो. ए.के. श्रीवास्तव (कुल अनुशासक) और डॉ. सुनील कुमेटी सहित विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रायपुर का यह युवा उत्सव केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए अपने सपनों, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को नई दिशा देने का उत्सव बन गया है।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button