‘यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Share this

Today News Live Update 20 November: पाली, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने तो विधानसभा में महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस पर कुछ नहीं बोला। यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं। कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है।

”https://twitter.com/AHindinews/status/1726504420006076794?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726504420006076794%7Ctwgr%5Ee258068fcab3f6a3ce49fd6bea2a5a0a5d254fcc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fbreaking-news%2Fcongress-has-made-rajasthan-number-1-in-crimes-against-women-1841580.html

Related Posts