Share this
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तमता जगन्नाथ मंदिर की दानपेटी से हजारों रुपयों की चोरी हो गई। देर रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी उठाकर ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। यह मामला पत्थलगांव थाने के तमता पंचायत का है।
पखवाड़े के अंदर चोरी की तीसरी घटना घटित हुई है। देर रात चोरों ने तमता जगन्नाथ मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से दानपेटी चुरा लिया है। दानपेटी में लगभग 50 हजार रुपये थे। न सिर्फ इतना ही बल्कि, सामुदायिक केंद्र और पंचायत भवन में भी चोरी की प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।