, , ,

‘सवाल पूछते हैं इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया’ सांसदों के निलंबन पर हेमा मालिनी ने किया खुलासा

Share this

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की दोनों सदनों में हंगामा लगातार जारी है। विप्क्षव जहां अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर सरकार भी विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दे रही है। लेकिन दूसरी ओर संसद के सदस्यों के निलंबन की कार्रवाई भी लगातार जारी है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। इस बीच सांसद हेमा मालिनी ने सांसदों को निलंबित करने की जो वजह बताई है वो ​हैरान कर देने वाली है।हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘देखिए वो इतना सवाल उठाते हैं, कुछ अजीब सा बिहैव करते हैं। इसके लिए उनको सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड किया तो कुछ तो वे लोग गलत काम कर रहे हैं।’ बता दें कि दोनों सदनों से अब तक 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने हेमा मालिनी को जमकर घेरा और कहा कि बीजेपी ने आखिरकार सांसदों के निलंबन के पीछे की असली वजह बता दी। तेलंगाना कांग्रेस नेता सैम राम मोहन रेड्डी ने हेमा मालिनी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘आखिरकार, एक बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और विपक्षी सांसदों के निलंबन की वजह बता दी। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।’

Related Posts