छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

राजनीतिक इतिहास में एकलौते आदिवासी मुख्यमंत्री बने नरेशचंद्र सिंह की मूर्ति मध्यप्रदेश की राजधानी में स्थापित, छत्तीसगढ़ से रखते थे ताल्लुक, जानिए उनके बारे में.…

रायपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्रियों की मूर्तियों का अनावरण समारोह आयोजित किया गया है. यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान का अवसर है क्योंकि सभी मुख्यमंत्रियों की मूर्तियों के बीच एक मूर्ति हमारी छत्तीसगढ़ के माटी के सपूत गोंड आदिवासी नेता राजा नरेशचंद्र की भी है.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों अनावरण कार्यक्रम के समय स्व. राजा नरेशचन्द्र के परिवार के सदस्यों में उनकी सुपुत्री पुष्पा देवी सिंह (पूर्व सांसद), सुपुत्री कमला देवी सिंह (पूर्व मंत्री,मध्यप्रदेश), कुलिशा मिश्रा और परिवेश मिश्रा उपस्थित थे.क्या आप जानते हैं कि मध्यप्रदेश के राजनीतिक इतिहास में एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं, जो कि छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते थे?

छत्तीसगढ़ के गोंड आदिवासी नेता राजा नरेशचंद्र सिंह जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया मगर अफसोस उन्हें राजनैतिक दलों ने विस्मृत कर दिया. आजादी के बाद क़रीब दो दशक तक मध्यप्रदेश में मंत्री पद संभालने वाले गोंड आदिवासी नेता राजा नरेशचंद्र सिंह जो कि सारंगढ़ रियासत के राजा थे.भारत की आज़ादी के साथ ही उन्होंने अपनी रियासत का विलय भारतीय संघ में कर दिया.अपना पूरा जीवन रियासत और सियासत में बिताने वाले राजा नरेशचंद्र ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली और आख़िर में राजनीतिक उठापटक से त्रस्त होकर राजनीति से ले लिया संन्यास.



आइए जानते हैं उनके बारे में
मध्यप्रदेश के पहले मंत्रिमंडल के सदस्य, जिन्होंने आदिवासी कल्याण, बिजली विभाग समेत अनेक महत्वपूर्ण पदों की ज़िम्मेदारी संभाली.राजा नरेशचन्द्र सिंह जी सारंगढ़ रियासत के राजा थे .उनका जन्‍म 21 नवम्‍बर, 1908 को हुआ था उन्होंने राजकुमार कॉलेज, रायपुर से शिक्षा हासिल की थी.उन्होंने शिक्षा पूरी होने के पश्चात रायपुर में मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर प्रशासनिक दक्षता हासिल की .इसके बाद अपने पिता स्‍वर्गीय राजाबहादुर जवाहर सिंह, सी.आई.ई. के राज्‍यकाल में शिक्षा मंत्री के पद पर भी कार्य किया.1936-37 में महानदी की भयंकर बाढ़ के समय सहायता-कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा बाढ़ पीड़ितों को अन्‍न, वस्‍त्र व आवास संबंधी सहायता की और हैजा महामारी फैलने पर जनता की मदद की.उन्होंने 1942 में फुलझर राजा (सराईपाली-बसना) की सुपुत्री श्रीमती ललिता देवी से विवाह किया.1948 में उन्होंने अपने राज्‍य को नये आज़ाद भारत में विलीन कर दिया.सितम्बर 1949 में छत्तीसगढ की विलय हुई रियासतों के प्रतिनिधि के रूप में सारंगढ़ के राजा नरेशचन्द्र सिंह को विधानसभा में मनोनीत किया गया और फिर मंत्रीमंडल में शामिल किया गया.1951 में जब देश में प्रथम आमचुनाव हुआ तब कांग्रेस पार्टी की ओर से राजा नरेशचन्द्र सिंह ने सारंगढ़ सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की. इस चुनाव के बाद विद्युत के साथ साथ लोकनिर्माण तथा आदिवासी कल्याण विभाग का दायित्व भी उन्हें दिया गया.13 मार्च 1969 को नरेशचंद्र सिंह जी मुख्यमंत्री बने लेकिन उसके 13वें दिन ही यानि 25 मार्च 1969 को राजनीतिक तिकड़म और दांव-पेचों से त्रस्त हो कर उन्होंने मुख्यमंत्री के पद के साथ साथ विधानसभा से इस्तीफ़ा दे कर राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी .1969 में उनके इस्तीफे के चलते पुसौर विधानसभा खाली हुई.यहां उपचुनाव में उनकी पत्नी रानी ललिता देवी निर्विरोध चुनी गईं.

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button