भोरमदेव महोत्सव में तोड़फोड़ का अंजाम: दो गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

कवर्धा। भोरमदेव महोत्सव के दौरान उपद्रव कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर BNSS की धारा 170 के तहत जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण मरकाम (32 वर्ष), निवासी राजमहल चौक, कवर्धा और सुरेश यादव (22 वर्ष), निवासी सिवनी, थाना चिल्फी शामिल हैं। दोनों को अनुविभागीय दंडाधिकारी बोड़ला के समक्ष पेश कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।
ड्रोन कैमरों और सोशल मीडिया से उपद्रवियों की पहचान जारी
महोत्सव के दौरान हुई तोड़फोड़ की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और मुखबिरों की सूचना का सहारा लिया है। घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी संभव है।
कबीरधाम पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा, वह जेल जाएगा। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को उपद्रवियों की कोई जानकारी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम (9479254954) पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सटीक जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा।