बरसात में जहरीले सांपों का खतरा, स्नेक कैचर चला रहे हैं अभियान

बलरामपुर | बरसात के दिनों में एक ओर जहां जहरीले सांप लोगों की जान ले रहे हैं। लोग इन सांपों के जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। वहीं एक ओर स्नेक कैचर ने इन जहरीले सांपों को बचाने को लेकर अभियान चलाया है। स्नेक कैचर के द्वारा घर दुकान ऑफिस जैसे जगह से जहरीले लोग सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू भी किया है|
बलरामपुर जिले में अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक स्नेक बाइट के 592 मामले सामने आ चुके हैं। इस पूरे घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है।स्नेक बाइट के मामले में लोग अब सांपों के दुश्मन बनते जा रहे हैं । सांप दिखाई देने पर तत्काल उसे जान से मार दिया जाता है। वही बलरामपुर के स्नेक कैचर आलोक सोनी ने सांपों को बचाने के बेड़ा उठाया है।
उसने अब तक सैकड़ो जहरीले रसल वाइपर,कोबरा, अजगर जैसे कई जहरीले सांपों का सफल रेस्क्यू किया है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कि अगर उनके घर में सांप घुस जाता तो उसे मार नहीं तत्काल सूचित करें ताकि उसकी जान बचाई जा सके। जिस तरीके से इस धरती के लिए मनुष्य का जीवन जरूरी है उसी तरीके से सांपों का जीवन फिर धरती के लिए जरूरी है।