Share this
महासमुंद. विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए महासमुंद जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-39 सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुंद के लिए 21 अक्टूबर 2023 से नाम निर्देशन लिया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने जिला कार्यालय में स्थित फेसिलिटी सेंटर में नाम निर्देशन पत्र में अंगूठे का निशान का सत्यापन के लिए किशोर कुमार साहू, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड महासमुंद को दायित्व सौंपा है।