
बलरामपुर। जिले के जरहाडीह आदिवासी छात्रावास में कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रावास परिसर में झाड़ी काटने का काम चल रहा था। इसी दौरान पास में खेल रहा छात्र अभय कच्छप हादसे का शिकार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, झाड़ी काटते वक्त छात्र के पैर में गहरी चोट लगी और नस कट गई। अधिक रक्तस्राव होने से उसकी स्थिति नाजुक हो गई। छात्रावास अधीक्षक उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने अंबिकापुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।
आरोप है कि छात्रावास अधीक्षक बिना पोस्टमार्टम कराए ही छात्र का शव लेकर बलरामपुर लौट आया। इसके बाद जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्र का नाम अभय कच्छप बताया गया है, जिसकी मौत कल देर शाम हुई।
यह मामला सामने आने के बाद छात्रावास प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।