कसडोल के रेड चिल्ली ढाबा एवम सी एस ढाबा छांछी के संचालक गिरफ्तार, ढाबा में अवैध रूप से शराब बेचने का मामला

Share this

बलौदाबाजार– कसडोल पुलिस द्वारा निरीक्षक रघुवीर ठाकुर के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कसडोल नगर के आसपास संचालित ढाबा में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसा जा रहा है। जिसकी सूचना पर आज दिनांक 07.11.2022 को थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा रेड चिल्ली ढाबा कसडोल एवं आरसी ढाबा छांछी में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए दोनों संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। सांथ ही बाजार चौक कसडोल में दबिश देकर अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 03 आरोपियों को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों से ₹13,720 कीमत मूल्य का कुल 60 पाउच महुआ शराब 06 बल्क लीटर, बियर 15 नग एवं भारी मात्रा मे देशी/अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में क्रमशः अपराध क्र. 958/2022, 959/2022 एवं 960/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

आरोपियों के नाम

01. अश्वनी साय पिता श्याम लाल साय उम्र 40 साल निवासी बाजार चौक कसडोल से 60 पाउच महुआ शराब कुल 06 बल्क लीटर जप्त

02. रेड चिल्ली ढाबा संचालक बगदेई पारा कसडोल उत्सव मिश्रा पिता नवीन कुमार मिश्रा उम्र 30 साल से बियर 15 नग एवं अंग्रेजी शराब सहित कुल 17.7 लीटर शराब जप्त

03. आर.सी.ढाबा छांछी संचालक* चितरंजन साहू पिता अमृत लाल साहू उम्र 25 साल से 20 पाव देशी प्लेन शराब, 20 पाव अंग्रेजी शराब जप्त