,

Earthquake: अब उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, पिथौरागढ़ में केंद्र; नेपाल में घर गिरने से 6 लोगों की मौत

Share this

Earthquake: अब उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, पिथौरागढ़ में केंद्र; नेपाल में घर गिरने से 6 लोगों की मौत

Earthquake Impact: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तराखंड में आज सुबह करीब 6:27 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पिथौरागढ़ (Pithoragarh Earthfquake) में था.

भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.

Earthquake in Uttarakhand: पड़ोसी देश नेपाल में देर रात आए भूकंप के बाद बुधवार सुबह उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके (Earthquake) महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह करीब 6:27 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh Earthfquake) में था. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. इससे पहले नेपाल में देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके दिल्ली और आसपास के इलाके में भी महसूस (Earthquake in Delhi-NCR) किए गए थे.

नेपाल में भूकंप से 6 लोगों की मौत

नेपाल में बुधवार रात करीब 2 बजे आए भूकंप से अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. नेपाल के डोटी जिले में भूकंप के बाद एक घर ढह गया, जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रात करीब 1 बजकर 57 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई.

दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस हुए तेज झटके

नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके (Earthquake in Delhi-NCR) महसूस किए गए. रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली-एनसीआर के अलावा मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था भूकंप का केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार रात करीब 2 बजे आए 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप (Earthquake in Nepal) का केंद्र नेपाल में था. इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

नेपाल में 5 घंटे में 3 बार आया भूकंप

नेपाल में कल रात से तीन बार भूकंप आ चुका है. पहली बार रात 8 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.9 थी. इसके बाद रात रात 9 बजकर 41 मिनट पर नेपाल में भूकंप आया, जिसकी तिव्रता 3.5 रही थी. इसके बाद देर रात 1 बजकर 57 मिनट पर तीसरी बार भूकंप के तेज झटकों से नेपाल की धरती कांप गई और इसकी तीव्रता 6.3 थी. नेपाल में भूकंप से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Posts