,

हेमंत सोरेन कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की लिस्ट आई सामने, इस नए मुस्लिम चेहरे को भी मिला मौका

Share this

झारखंड: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने झारखंड (Jharkhand) विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 0 वोट डाले गए। सदन में मतों की गिनती के दौरान BJP विधायक हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट कर गए। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (सोमवार, 8 जुलाई) कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। नई कैबिनेट में नए चेहरे को भी मौका मिल सकता है। पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की जगह इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को मंत्री बनाया जाएगा। आलम के इस्तीफे के बाद से उनकी जगह खाली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संत सोरेन, दीपक बीरुआ, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम को इसबार जेएमएम से मौका मिल सकता है। बैद्यनाथ राम को छोड़ बाकी सभी हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में मंत्री थे।

कांग्रेस कोटे से मंत्री

कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह (बादल पत्रलेख की जगह), इरफान अंसारी (टेंडर घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम की जगह) मंत्री बन सकते हैं। हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन सरकार में रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता मंत्री थे।

झारखंड विधानसभा का गणित

झारखंड विधानसभा में मनोनीत सदस्य लगाकर कल 81 + 1 82 सदस्य है. वर्तमान में झारखंड विधानसभा में दलवार स्थिति इस प्रकार है-

इंडिया गठबंधन 

  • जेएमएम – 27
  • कांग्रेस -17
  • राजद – 1
  • माले – 1

जेएमएम की सीता सोरेन ने इस्तीफा दे कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं जेएमएम के दो विधायक नलिन सोरेन और जोबा मांझी सांसद बन गई है। जब को चमरा लिंडा और लोबिन हेमब्रेम पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़े थे और पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

एनडीए गठबंधन

  • बीजेपी 24
  • आजसू 3
  • एनसीपी 1
  • निर्दलीय 2

बीजेपी के दो विधायक मनीष जायसवाल और ढूल्लू महतो सांसद बन गए हैं, जबकि तीसरे विधायक जेपी भाई पटेल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वर्तमान में  विधानसभा अध्यक्ष लेकर कुल 77 सदस्य हैं ऐसे में बहुमत के लिए 39 विधायक चाहिए थे, लेकिन सोरेन के समर्थन में 45 वोट पड़े।

Related Posts