Share this
BBN DESK : कर्नाटक में एक दंपति को ₹7.71 लाख का मासिक बिजली बिल मिला जिसकी तस्वीर सामने आई है। बिजली कंपनी ने कहा, “एक त्रुटि के कारण गलत बिल प्रिंट हो गया था, अब संशोधित बिल जारी कर दिया गया है।” दंपति ने कहा, “हमें केवल ₹3,000 का मासिक बिल मिलता था, इस महीने का बिल हमारे लिए एक झटका था।”