Share this
BBN DESK : नौकरी रैकेट मामले में गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मंत्री वी सेंथिलबालाजी के विभागों को फिर से आवंटित करने पर सहमति व्यक्त की। हालांकि, रवि ने उन्हें कैबिनेट में बने रहने देने के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। बिजली और गैर-पारंपरिक ऊर्जा विकास को वित्त मंत्री थंगम थेनारासु को आवंटित किया गया है। मंत्री एस मुथुसामी को मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा।