अंधविश्वास का खौफनाक असर: बेटे ने बैगा के बहकावे में आकर मां की कुल्हाड़ी से की हत्या

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से अंधविश्वास से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानी में 38 वर्षीय विष्णु केंवट ने अपनी ही मां मंटोरा बाई केंवट की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।
बच्चों की बीमारी बनी वजह
पुलिस के अनुसार, विष्णु अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और लंबे समय से बच्चों की लगातार खराब तबीयत से परेशान था। इलाज के लिए वह वैद्य और बैगा के पास भटकता रहा। इसी दौरान एक बैगा ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके बच्चों पर जादू-टोना किया गया है और यह काम घर के किसी अपने ने किया है। कई बार पूछने के बाद बैगा ने कहा कि यह जादू-टोना उसकी मां कर रही है।
कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या
बैगा की बातों पर यकीन करते हुए विष्णु ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे कुल्हाड़ी लेकर मां की झोपड़ी में धावा बोल दिया। जब मां ने आरोपों से इंकार किया, तो गुस्से में आकर उसने ताबड़तोड़ वार कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।
थाने में आत्मसमर्पण
हत्या के बाद विष्णु सीधे चकरभाठा थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूलते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना फिर एक बार बताती है कि अंधविश्वास किस तरह इंसान को अपनी ही मां के खिलाफ इतना क्रूर बना सकता है।