Share this
बलौदाबाजार/ कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों के हौसले इतने बुलंद है की अब दिन के उजाले में ही घर का ताला तोड़कर घर मे रखे जेवर समेत नगदी पार कर दे रहे है पहले तो चोर रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन के उजाले में ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । इस तरह से हो रहे चोरी के मामले में कही न कही कसडोल पुलिस के सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं ।
पूरा मामला बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र से लगे ग्राम सेमरिया का है जहाँ बीती दोपहर अज्ञात चोरों ने घर में लगे ताले को तोड़कर प्रवेश किये और घर में अंदर रखें बक्से से जेवर समेत नगदी पार कर दिया। जानकारी के अनुसार 70 हजार के जेवर और 5 हजार नगदी बताया जा रहा है कसडोल ब्लाक के ग्राम सेमरिया के रहने वाले गौतम कुमार साहू पिता विश्वनाथ साहू के घर चोरी हो गई। इसकी जानकारी उन्हें दोपहर में ही लग गई। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कसडोल थाना पुलिस को दी। जिस पर कसडोल पुलिस जांच में जुटी हुई है । मिली जानकारी के अनुसार घर के लोग खेत में काम करने गए हुए थे, घर में ताला लगा हुआ था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सुनसान पाकर ताला तोड़कर घर में घुसे और जेवर सहित नगदी उड़ा ले गये ।