बड़ी खबर

ऑनलाइन ठगी के मामले में आठ महीने बाद भाटापारा पुलिस ने झारखंड राज्य गिरोह के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….घटना के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी हुआ फरार….

Share this

स्वयं को बैंक का अधिकारी बताकर आरोपियों द्वारा दिया गया घटना को अंजाम….

मोबाइल फोन पर जानकारी मांगते हुए, ओटीपी नंबर हासिल कर निकाल लिया गया था रकम

कुल ₹1,10,000 फर्जी तरीके से आरोपियों द्वारा की गई आहरित…

भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने झारखंड से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार….

भाटापारा- ग्राम डिग्गी निवासी कविता कौशिक द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 29.03.2022 को मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 6297330108 से फोन कर अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर बैंक खाता संबंधित जानकारी मांगने लगा, तथा मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर के संबंध में पूछा। ओटीपी नंबर लेकर बैंक खाता क्र. 3706851755 से तुरंत ₹1,40,000 निकाल लिया गया। इसी बीच शाम-रात तक खाते में पुनः ₹30,000 वापस आ गया था, किंतु ₹1,10,000 वापस नहीं आया*। बैंक का अधिकारी बनकर खाता से फर्जी तरीके से रकम निकालने संबंधी उक्त रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 186/2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी कर पैसा निकालने एवं फोन किये गये मोबाइल नंबर का डिटेल जामताड़ा जैसे आनलाईन ठगी गिरोह से संबंधित होने से पुलिस टीम झारखंड राज्य के ऑनलाइन ठगी गिरोह पर लग गया। साथ ही टेक्निकल टीम द्वारा खाता क्रमांक, दिए गए मोबाइल नंबर आदि के संबंध में भी छानबीन कर जानकारी संग्रहित किया जा रहा था। संपूर्ण जानकारी एकत्रित करते हुए तथा इस धोखाधड़ी के मामले को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता सबूत इकट्ठा कर
देवधर में आरोपियों के ठिकाने का निश्चित लोकेशन प्राप्त किया गया। जिसमे पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपियों जितेंद्र दास एवं सुभाष कुमार दास को दबोचा गया। प्रकरण का मास्टरमाइंड आरोपी नित्यानंद दास फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।