अबु धाबी में बजेगी एशिया कप की बिगुल, भारत उतरेगा कल मैदान में

cricket । क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2025 का शुभारंभ मंगलवार, 9 सितंबर से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने आक्रामक टी20 अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
पिछला रिकॉर्ड और पिच का हाल
2014 से अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान ने 4 और हांगकांग ने 2 में जीत दर्ज की है। अबु धाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन नई गेंद से तेज़ गेंदबाज और बीच के ओवरों में स्पिनर असरदार साबित हो सकते हैं।
अफगानिस्तान की ताकत
टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल पर रहेगा। गेंदबाजी में कप्तान राशिद खान और नवीन-उल-हक अहम भूमिका निभाएंगे। मोहम्मद नबी और करीम जनत जैसे अनुभवी ऑलराउंडर टीम को मजबूती देंगे।
हांगकांग की चुनौती
हांगकांग की बल्लेबाजी में अंशुमन रथ और जीशान अली से बड़ी उम्मीदें होंगी। कप्तान यासिम मुर्तजा टीम की कमान संभालेंगे, वहीं युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला अहम साबित हो सकते हैं। बाबर हयात और निजाकत खान जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम को गहराई देंगे।
भारत का मुकाबला कल
एशिया कप में भारतीय टीम भी कल मैदान पर उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला जाएगा।