, ,

तंजानिया राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन ने की राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से की मुलाकात

Share this

नई दिल्ली : तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन भारत दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में आज वे राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले उनका औपचारिक रुप से स्वागत किया गया. इस दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘दोनों देशों के बीच दशकों से बेहतरीन संबंध हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक विकास के नए आयाम खुलेंगे. मेरा देश उम्मीद कर रहा है कि हमारे पूर्वजों ने जो संबंध बनाए हैं, वो आने वाले दशकों तक जारी रहें.’   बता दें कि रविवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुह हसन अपने चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचीं. भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. तंजानिया की राष्ट्रपति बनने के बाद सामिया सुलुह हसन की यह पहली भारत यात्रा है.  

Related Posts