Share this
नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. यह हादसा नैनीताल कालाढूंगी रोड पर नालनी में हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में 33 लोग सवार थे. अभी तक 7 लोगों की मौत की हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं हताहत होने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही हादसे में चालक की भी मौत हो गई. जबकि घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.नैनीताल में बस खाई में गिरीउत्तराखंड में रविवार हादसे का दिन रहा. जहां पिथौरागढ़ में बोलेरो वाहन पर चट्टान गिरने से 8 लोगों की दबने की सूचना है तो वहीं नैनीताल जिले में बस खाई में गिरी है. नैनीताल पुलिस की मानें तो कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है. जिसमें करीब 33 लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान को शुरू किया. वहीं, ईटीवी भारत से नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बस में हरियाणा के हिसार के पर्यटक सवार थे. जो नैनीताल घूमने आए थे. सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बस में शिक्षक, स्कूल के स्टाफ और कुछ बच्चे भी सवार थे. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल 26 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया. मृतकों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.