भंवारटंक मरही माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के 4 लोग उफनते नाले में बहे… तीन बच्चों की मौत, शव बरामद

बिलासपुर | बिलासपुर में सामने आई घटना में एक ही परिवार के चार लोग उफनते बरसाती नाले में बह गए हैं। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। एक अन्य सदस्य की तलाश जारी है। घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। जहां बलौदाबाजार जिले का एक परिवार भंवारटंक मरहीमाता मंदिर के दर्शन करने आया था। दर्शन कर सभी नीचे उतर रहे थे।
इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे वहां का नाला उफान पर आ गया और परिवार तेज बहाव में फंस गया। उन्हें सम्हलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते बच्चे फिर परिवार के अन्य सदस्य नाले के तेज बहाव में बहने लगे। इस बीच तीन बच्चे नाले के तेज बहाव में बह गए।
बाद में कड़े मशक्कत के बाद तीनों बच्चों का शव बरामद हुआ। डूबने से तीनों की मौत हो गई। परिवार के एक अन्य सदस्य की तलाश जारी है। बारिश और तेज बहाव के कारण चौथे सदस्य की तलाश नहीं की जा सकी है। पुलिस और प्रशासन की टीम लापता सदस्य की तलाश में जुटी हुई है।